एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी भारत

0
368

India-celebrating3

टीम इंडिया के पास छठी बार एशिया कप चैम्पियन बनने का मौका है। मीरपुर में रविवार शाम 7 बजे से फाइनल में उसका बांग्लादेश से मुकाबला होगा। इससे पहले, भारत का एशिया कप फाइनल में हमेशा श्रीलंका से ही मुकाबला हुआ है।भारत और श्रीलंका 5-5 बार एशिया कप चैम्पियन बन चुके हैं और ज्वाइंट विनर भी रहे हैं।

भारत यदि रविवार को बांग्लादेश को हरा देता है तो सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा।भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995 और 2010 में यह कप जीता था।टीम इंडिया 1997, 2004 और 2008 में रनरअप रही है।बांग्लादेश एशिया कप में पहली बार चैम्पियन बनना चाहेगा। ये दूसरा मौका है, जब वह फाइनल में पहुंची है।

2012 में वह फाइनल में पहुंची थी, लेकिन घरेलू मैदान पर उसे पाकिस्तान से सिर्फ दो रन से हार का सामना करना पड़ा था।धोनी के पसंदीदा आलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे कामयाब रहे हैं। उनके नाम 7 विकेट हैं।जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए हैं। अश्विन ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए हैं।दो बार मैन आफ द मैच रहे विराट अब तक 112 रन बनाकर दूसरे बेस्ट स्कोरर हैं।ओपनर रोहित शर्मा 137 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर हैं। वहीं स्टार आलराउंडर युवराज भी फॉर्म में हैं।