उर्मिला मातोंडकर ने कारोबारी मोहसिन से की शादी

0
340

urmila-mantodkar

अभिनेत्री प्रीति जिंटा के बाद अब उर्मिला मातोंडकर भी विवाह के बंधन में बंध गई हैं. उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को एक निजी समारोह में खुद से नौ साल छोटे कश्मीर के कारोबारी-मॉडल मोहसिन अख्तर मीर के साथ ब्याह रचाया. शादी की रस्म हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उर्मिला के मुंबई स्थित आवास पर संपन्न हुईं. 42 वर्षीय उर्मिला ने सादे और निजी समारोह में शादी को तरजीह दी.

उर्मिला की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा उनकी शादी के समारोह में नजर आए. आपको बता दें कि मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर के कारोबारी और मॉडल हैं.