युवराज सिंह की एशिया कप में जबरदस्त वापसी

0
238

yuvraj-singh

स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभी तक अपने बल्ले का वो दमखम नहीं दिखाया है, जिसके लिये वे जाने जाते हैं। एशिया कप के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें टीम में जगह मिली है। ऐसे में उनसे आज फिर एक करिश्मे की उम्मीद रहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में कप्तान धोनी ने भी उनकी पारी की तारीफ की थी।

गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में शामिल युवराज सिंह ने आखिरी ओवर में दो गेंदों पर निर्णायक 10 रन बनाकर अपने फैंस को खुशी का जबर्दस्त मौका दिया था। लेकिन वापसी के बाद वे बल्ले की तुलना में गेंद से ज्यादा चमक रहे हैं। लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिये मशहूर युवराज अभी भी बल्ले से अपना का पुराना फॉर्म तलाश रहे हैं।