अमेरिका पर ISIS कर सकता है हमला

0
264

isis-terririst

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अब अमेरिका पर हमला करने की तैयारी कर रहा है.वाशिंगटन से  इस बात की आशंका अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख जान ब्रेनान ने जतायी है. उन्होंने कहा कि नवंबर में पेरिस पर हुआ आतंकवादी हमला खुफियागीरी की विफलता थी और इस्लामिक स्टेट अमेरिका पर हमले की साजिश रच रहा है.ब्रेनान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘पेरिस (हमला) खुफियागीरी की एक नाकामी था. आठ आतंकवादियों में से एक को छोड कर बाकी सभी फ्रांसीसी नागरिक थे जिन्हें आईएसआईएस ने सीरिया में प्रशिक्षण दिया था. वे लौटे जिसका किसी को पता नहीं चला और इसके बाद उन्होंने छह स्थलों पर हमला कर 130 लोगों को मार डाला.’

उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ दिनों पहले से पता था कि आईएस कुछ करने जा रहा है.’ ब्रेनान ने कहा कि आईएस बहुत ही आधुनिक प्रौद्योगिकी और संचार प्रणालियों का इस्तेमाल कर रहा है.उन्होंने कहा, ‘लेकिन इससे जुडे व्यक्ति संचार के उपलब्ध नए तरीकों का फायदा लेने में सक्षम रहे जो कानून प्रवर्तन अधिकारियों की निगाहों से बचे हैं.’