सीरिया में हमले पर घिरा रूस

0
300

Syria-bombing

सीरिया में नागरिकों की मौत को लेकर रूस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। फ्रांस और यूएस ने रूस को कड़ी चेतावनी देते हुए अधिक सावधानी बरतने को कहा है। फ्रांस के पीएम मैनुएल वाल्स और यूएस के फॉरेन मिनिस्टर जॉन कैरी ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा, “रूसी हवाई हमलों में निर्दोष मारे जा रहे हैं।” 

फ्रांस का कहना है कि वह रूस व उसके हितों का सम्मान करता है। पर पीस व बातचीत के लिए बमबारी रोकने की जरूरत है।वहीं, रूस पर यूएस ने ‘डंब बम’ के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, जनवरी में रूसी हवाई हमलों में 1,000 से ज्यादा नागरिक मारे गए।मृतकों में 238 मासूम व 137 महिलाएं शामिल हैं।

रूस के पीएम दमित्री मद्वेदेव ने कहा, “नागरिकों पर बम बरसाने का कोई सुबूत नहीं है। फिर भी हर कोई हमें ही कोस रहा है।बता दें कि रूसी हवाई हमलों की मदद से सीरियन आर्मी ने अलेप्पो शहर के उत्तरी इलाकों में विद्रोहियों को घेर रखा है।शुक्रवार को प्रमुख देशों द्वारा सीजफायर समझौते के बावजूद असद ने कहा है, “जंग जारी रहेगी। पूरे देश को आतंकी मुक्त कराकर रहेंगे।