चोट की वजह से कतर ओपन में नहीं खेलेंगी शारापोवा

0
305

Maria-Sharapova

मारिया शारापोवा अपनी कोहनी की चोट के कारण 21 से 27 फरवरी तक होने वाले कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी.शारापोवा को आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान बायें हाथ की कोहनी में चोट लग गई थी जिससे वह अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं. चोट के कारण उन्होंने कतर ओपन में नहीं खेलने का फैसला लिया है. 

शारापोवा ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से कतर ओपन में मैं नहीं खेल पाऊंगी क्योंकि मेरे बायें हाथ की कोहनी में चोट है जो अभी तक पूरी तरह ये ठीक नहीं हो पायी है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़यिों को मेरी ओर से शुभकामनाएं.’’

शारापोवा गत माह वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका की सेरेना विलियम्स के हाथों क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं. हालांकि इसके बावजूद उन्हें फेड कप के लिये रूस की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था. 28 वर्षीय शारापोवा दो बार 2005 और 2008 में कतर ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी है और 2013 में उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.