भारत पर ISIS का खतरा

0
252

isis-terririst

यूएई ने भारत को चेतावनी दी है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के खतरे से वह भी महफूज नहीं है। विदेश राज्यमंत्री अनवर गरगाश ने एक भारतीय चैनल को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही है। बता दैं कि आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में यूएई भी शामिल है। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में गरगाश ने कहा, “आईएसआईएस लॉन्ग टाइम थ्रेट है। इससे मिलकर निपटने की जरूरत है। कोई भी देश इससे अछूता नहीं है।”

अगर आपको लगता है कि आप बचे हुए हैं, तो आप भूल कर रहे हैं। आप झेलने जा रहे हैं। फिर वह चाहे भारत हो या यूएई।गौरतलब है कि इस खाड़ी देश ने आईएसआईएस से संदिग्ध संपर्क रखने को लेकर करीब एक दर्जन भारतीयों को स्वदेश भेजा है।बता दें कि अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नह्यन की बुधवार से तीन दिवसीय भारत दौरे पर होंगे।इससे पहले उन्होंने कहा है, “आतंकवाद के खिलाफ द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करना शाही यात्रा का एक अहम विषय होगा।”