मौनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी

0
340

moni-amavasya

अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए इलाहाबाद में चल रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। भोर से ही संगम में स्नान करने वालों की भीड़ लगी हुई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेला स्थल के पास ही खोया-पाया काउंटर लगाया गया है। मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। दोपहर तक करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है।
 
 मौनी अमावस्या को सोमवती अमावस्या या माघी भी कहते हैं। इस पवित्र तिथि पर मौन रहकर या मुनियों के समान आचरण पूर्वक स्नान, दान करने और व्रत रखने का विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, मौनी या सोमवती अमावस्या के योग में त्रिवेणी या गंगातट पर स्नान, दान करने की महिमा है।