IS से लौटी ब्रिटिश महिला को छह साल की कैद

0
336

isis-terririst

आईएसआईएस ज्वाइन करने वाली ब्रिटिश महिला को कोर्ट ने छह साल कैद की सजा सुनाई है। उसे शुक्रवार को दोषी करार दिया गया था। बर्मिंघम की 27 साल की तरीना शकील आतंकियों के गढ़ सीरिया गई थी।तरीना ने पति से झूठ बोलकर अक्टूबर 2014 में सीरिया का रुख किया था। उसने कहा कि वो तुर्की में ‘बीच हॉलिडे’ मनाने जा रही है।लेकिन, आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए सीरिया के रक्का जा पहुंची। 

जांच में उसके फोन से कई फोटोज रिकवर की गईं, जिन्हें डिलीट कर दिया गया था। एक में तरीना बुर्का पहने और एके-47 असॉल्ट राइफल लिए नजर आती है।उसके मुताबिक, शादी के बाद से ही वह मानसिक तौर पर परेशान थी।इसी दौरान आईएसआईएस रिक्रूटर्स से कॉन्टैक्ट बना और सीरिया चली गई।वह रक्का में दो महीने अलग-अलग देशों की लड़कियों के साथ एक घर में रही। यहां से आईएसआईएस के आतंकी अपनी पसंद की लड़कियां ले जाते थे।