गुरदासपुर आतंकी हमले में 9 लोगो की मौत, मुठभेड़ जारी

0
348

thaneपंजाब में और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। अंबाला और कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात हो चुका है। चेकिंग जारी है। पंजाब में रेल यातायात रोक दिया गया है। स्कूल, कॉलेज बंद करा दिए गए हैं।

अतिरिक्त बलों को गुरदासपुर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पठानकोट-गुरदासपुर रेलमार्ग पर पांच बम भी बरामद हुए हैं। सेना के कमांडो और एक त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) को भेजा गया है। आतंकी आर्मी की वर्दी में हैं और ऑल्टो में सवार होकर आए थे। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि उन्होंने कुछ पुलिसवालों को वहां बंधक भी बना रखा है। कई हमले से निपट चुकी एनएसजी को भी अलर्ट पर रखा गया है।  राहत की खबर ये है की गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा, गुरदासपुर थाने में कोई बंधक नहीं है।

गुरदासपुर में आतंकी हमले के घटनास्थल पर पिछले 10 मिनट से गोलीबारी बंद है- ANI