दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता अमेरिकी कंपनी एप्पल भविष्य में सोलर एनर्जी से चलने वाले उपकरणों पर काम कर रही है। एप्पल ने हाल ही में ‘वायरलेस डिवाइस विद टच सेंसर एंड सोलर सेल्स’ के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। इसमें सोलर सेल्स के जरिए माउस और ट्रैकपैड जैस टच इनपुट डिवाइस को चलाने की दिशा में काम किया जाएगा। ये सेल्स सूरज की किरणों से चार्ज होंगे वर्तमान में एप्पल के कुछ प्रोडक्ट्स का डिजाइन मल्टी टच क्षमता व पारदर्शी परत आवरण वाले हैं जो सोलर सेल्स तकनीक के लिए मुफीद हैं।