अमिताभ ने प्रो कबड्डी की ओपनिंग सेरेमनी में गाया राष्ट्रगान

0
300

amit बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रगान गाया। अमिताभ ने प्रो कबड्डी लीग के प्रचार के लिए भी गाना गाया था। अपने पहले सीजन (2014) में ही प्रो-कबड्डी आईपीएल के बाद दूसरा सबसे चर्चित टूर्नामेंट बन गया था। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल पहले हफ्ते में ही इस लीग की व्यूअरशिप रिकॉर्ड 435 मिलियन (43 करोड़ 50 लाख) थी। वहीं, 2014 में आईपीएल की दर्शक संख्या 552 मिलियन (55 करोड़ 20 लाख) रही थी। लीग में आठ टीमें आठ अलग-अलग शहरों में कुल 60 मैच खेलेंगी। रोजाना शाम 8 बजे से दो मैच खेले जाएंगे। इसमें 56 लीग मैच, दो सेमीफाइनल, एक तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच और एक फाइनल मुकाबला होगा। भारत सहित इस लीग में 14 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। ये देश हैं पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, ईरान, जापान, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान, केन्या और तुर्कमेनिस्तान।