सीरीज गंवाई पर बचा ली लाज, 77 रनों से हराया बांग्लादेश को

0
306

ms-dhoni-virat-kohliटीम इंडिया ये मैच हारती, तो 18 साल बाद ऐसा पहली बार होता, जब भारतीय उपमहाद्वीप में इंडियन क्रिकेट टीम का क्लीन स्वीप हो जाता। इससे पहले 1997 में श्रीलंका में भारत ने 3-0 से सीरीज गंवाई थी और इस बार भारत पहली बार बांग्लादेश से किसी सीरीज में हारा है।
’18 साल वाली शर्म’ से बचते हुए भारत ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 77 रनों से हरा दिया । बेहतर प्रदर्शन से सभी को चौंकाते हुए बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। धवन ने 73 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाए, जबकि धोनी ने 77 गेंदों पर 69 रन जोड़े।