क्यों डरते है आज के युवा शादी से

0
369

boyzzआज के नौजवान बिना शादी किये ही शादी का हर सुख पा लेना चाहते हैं। उनका मानना है कि शादी कर लेने से पहले जैसी आजादी छिन जाती है और आप के ऊपर एक परिवार का बोझ आ जाता है, जिसे वे बिल्‍कुल भी गवारा नहीं करते।

आइये जानते हैं इसके कारण
शादी के पहले की और बाद की जिंदगी में काफी अंतर आ जाता है। शादी करने के बाद ऐसा महसूस होता है जैसे आपके पंख काट दिये गए हों, जिससे अब वह आसमानों में ऊंची उड़ान न भर सकें। शादी करने के बाद आप कहीं भी जाने के लिये अपने पार्टनर पर निर्भर हो जाते हैं, जो कि आज कल के नौजवानों को बिल्‍कुल भी गवारा नहीं है।
लड़कियों को खासतौर पर अपनी मां दृारा बताया जाता है कि उन्‍हें शादी के बाद बहुत एडजस्‍टमेंट करना पड़ेगा। यह उन्‍होने भी किया था और उनकी मां ने भी। लेनिक आज कल की लड़कियों को एडजस्‍टमेंट के नाम से मानों नफरत है क्‍योंक‍ि वह नहीं चाहती कि शादी के लिये केवल वही बली का बकरा क्‍यूं बनें।
क्‍या रात में लंबे समय तक काम करने की वजह से मेरे पार्टनर का दिमाग गरम हो जाएगा? क्‍या उसे समझ में आएगा कि मैं अपने करियर से कितना प्‍यार करता हूं? आपके दिमाग में ऐसे ही हज़ार सवाल और भी घूमेंगे, अगर आप अपने करियर से प्‍यार करते होगें तो।
4 पूरी दुनिया घूमने के शौक में लोग शादी नहीं करना चाहते। दोस्‍तों के साथ नई-नई जगहें एक्‍सप्‍लोर करना हर किसी को पसंद है। मगर शादी करने के बाद यह ख्‍वाहिश अधूरी रह जाती है। इसी डर की वजह से आज कल के नौजवान दुनिया घूम लेने के बाद ही शादी का रास्‍ता अपनाते हैं।
5 लड़का MBA होना चाहिये, जिसका रंग बिल्‍कुल गोरा हो या फिर लड़की को डॉक्‍टर होना चाहिये, जो लंबी और गोरी होने के साथ ही घर संभाल सके। क्‍या है ये..? आज भी मैट्रिमोनियल साइट्स और अखबारों में ऐसे एड्स खूब देखने को मिलते हैं। इसी लिये आज कल के नौजवानों को शादी से नफरत होती जा रही है।