2016 में 20 हजार रुपये में बिक सकता है सोना

0
257

goldइंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च के मुताबिक 2016 में सोने की कीमतों में ख़ासी गिरावट देखने को मिल सकती है। यहां तक कि सोने के दाम 20 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। फ़र्म के अनुसार सोने की कीमतें मुख्य तौर पर ब्याज दरों को लेकर अमेरिका की नीति पर निर्भर करेंगी। यदि यूएस ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लेता है तो सोने कीमत भारत में 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 24,000 रुपये तक हो सकती है। आंकड़ों के मुताबिक 2008 की मंदी के बाद से 2014 तक सोने में केंद्रीय बैंकों ने सबसे अधिक निवेश किया। लेकिन अब ऐसी अनिश्चितता की स्थिति खत्म हो गई है और सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में सोने के दाम में ख़ासी गिरावट देखने को मिल सकती है। यह कीमतें 2009 के स्तर पर भी पहुंच सकती हैं।