इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आंतरिक क्षमताओं को निखारती हैं: डॉ. भावना कुलश्रेष्ठ, प्रधानाचार्या
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-1, वसुंधरा के छात्र तेजस अग्रवाल ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा ‘बाजरा एक सुपर फूड या आहार प्रवृत्ति’ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह आरबीईएफ और एमिटी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ. अमिता चौहान के कुशल मार्गदर्शन में था, जो चाहती हैं कि उनके एमिटियन जिम्मेदार नागरिक बनें और अत्यंत समर्पण के साथ समाज के लाभ के लिए काम करें।
तेजस ने उत्तर प्रदेश के 18 क्षेत्रों के 36 चयनित प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा की। जिला और कमिश्नरी स्तर पर योग्यता प्राप्त करने के पश्चात वह सफलता के इस शिखर पर पहुंचे। उन्होंने इस विषय पर भाषण दिया जिसके बाद एक लिखित प्रश्नोत्तरी हुई। सभी ने विषय का सार स्पष्ट रूप से समझाए जाने पर उनकी सराहना की |
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. भावना कुलश्रेष्ठ ने युवा वैज्ञानिक को बधाई दी और उनका मानना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आंतरिक क्षमताओं को निखारती हैं और छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानक हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं।