सभी जानवर प्रशिक्षित तथा साफ-सुथरे थे, छात्रों ने अपने पालतू पशु और पक्षियों जैसे कुत्ता, कछुआ, मछली, तोता तथा खरगोश आदि को सबके सामने प्रदर्शित किया
वसुंधरा, गाजियाबाद: सैक्टर एक, वसुंधरा के ऐमिटी इंटरनैशनल स्कूल में शनिवार को PET Day का आयोजन किया गयाI यह कार्यक्रम ऐमिटी विद्यालय की अध्यक्ष डॉ. अमिता चौहान के मार्गदर्शन में हुआI
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पालतू पशु तथा पक्षी थे जो कि विद्यार्थियों के परिवारजनों के द्वारा लाए गए थेI सभी जानवर प्रशिक्षित तथा साफ-सुथरे थे I छात्रों ने अपने पालतू पशु और पक्षियों जैसे कुत्ता, कछुआ, मछली, तोता तथा खरगोश आदि को सबके सामने प्रदर्शित किया और उनके बारे में कुछ संस्मरण, स्वभाव तथा उनके गुणों आदि द्वारा उनका परिचय दिया I
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पशु तथा पक्षियों के प्रति स्नेह तथा मानवता का संचार करना था I कार्यक्रम में छात्रों ने पूर्ण उत्साह के साथ अपने पालतू पशुओं के साथ कैटवॉक भी की जिसे देखकर सभी उत्साहित तथा भावविभोर हो गए और करतल ध्वनि से लगातार उनका स्वागत किया I सभी छात्र छात्राएं प्रसन्न एवं बहुत उत्साहित थे कि उन्हें अपना पालतू पशु विद्यालय में लाने का अवसर मिला I
प्रधानाचार्या डॉक्टर भावना कुलश्रेष्ठ जी ने अभिभावकों तथा अतिथि गण का स्वागत किया तथा सभी को संबोधित करते हुए विशेष रूप से छात्रों को समझाया कि मानव का कर्तव्य प्रकृति, पशु और पक्षियों की न सिर्फ देखभाल करना है बल्कि उनसे प्रेम तथा उनका संरक्षण करना भी है I सच में कार्यक्रम बहुत ही अनूठा था और सभी छात्र छात्राओं के लिए यह अविस्मरणीय अवसर था I अंत में प्रधानाचार्या डॉ. भावना कुलश्रेष्ठ जी ने सभी अतिथि गण तथा अभिभावकगण को इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया I