ऐमिटी इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर- 1, वसुंधरा में हुआ रंगारंग खेल महोत्सव- स्पोर्ट्स फिएस्टा

0
184

नन्हे छात्रों ने चीयरलीडर्स के रूप में कार्यक्रम में समा बाँध दिया

गाजियाबाद: ऐमिटी इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर- 1, वसुंधरा में गत शनिवार को  को एक अप्रतिम वार्षिक खेल महोत्सव -स्पोर्ट्स फिएस्टा 2022- वाइब्रेंटकलर्स ऑफ इंडिया वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने खेलों के साथ-साथ अपनी संस्कृति तथा विभिन्न उत्सवों के बारे में भी ज्ञानार्जन कियाI यह कार्यक्रम ऐमिटी विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. अमिता चौहानजी के मार्गदर्शन में हुआI

इस भव्य खेल समारोह का आरंभ अमर ज्योति के द्वारा विद्यालय के जूनियर हेड बॉय अनव हलदर तथा जूनियरहेड गर्ल अविका श्रीवास्तव की ओर से किया गया, साथ ही जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन कबीर छाबड़ा तथा आरना नारंग के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह करवाया गयाI प्रधानचार्या डॉक्टर भावना कुलश्रेष्ठ जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथि गणों का स्वागत किया तथा छात्रों को जीवन में खेलों का महत्त्व बताते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की रिपोर्ट साझा कीI देशभक्ति गीत तथा संगीत के साथ छात्रों द्वारा किए गए मार्च पास्ट से विद्यालय का पूरा मैदान गुंजायमान हो उठाI

मुख्य अतिथि कर्नल अहलूवालियाजी (सीनियर पोस्ट कंसलटेंट, ऐमिटी विद्यालय समूह) द्वारा कार्यक्रम का आरंभ किया गयाI इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा चार तक के छात्रों द्वारा बहुत सारे खेलों का आयोजन किया जैसे धनुर्विद्या, योग, कराटे, एरोबिक्स, क्रिसमस दौड़, लोहड़ीदौड़, होली दौड़ तथा डांडिया दौड़ आदिI

बीच-बीच में नन्हे छात्रों ने चीयरलीडर्स के रूप में कार्यक्रम में समा बाँध दियाI सभी अभिभावक गण इस कार्यक्रम को देखकर अभिभूत थेI अंत में कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्य अतिथि कर्नल अहलूवालिया जी की ओर से विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गयाI उन्होंने सभी छात्रों तथा इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा कीI

अंत में वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देते हुए एक मधुर गीत वन वर्ल्ड, वन ड्रीम ने वातावरण को रोमांचित कर दिया, साथ ही विद्यालय गीत तथा राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गयाI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here