हरियाणा में रामराज्य लाने का सियासी फ़ार्मूला है करतार भड़ाना के पास

0
344

17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के मांग पत्र का विमोचन भी बुजुर्गों से करवाया, विभिन्न गांवों से आए पंच-सरपंच विशेष रूप से उपस्थित थे

फरीदाबाद, 7 नवम्बर। प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री करतार सिंह भड़ाना का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वायदे अनुसार अयोध्या में राम मंदिर तो बना दिया किन्तु देश में रामराज तभी कायम होगा जब प्रत्येक देशवासी की सुख-सुविधा का ख्याल सरकार द्वारा रखा जाएगा तथा वह किसी भी तरह से दुख व चिंता से ग्रसित नहीं रहेगा और यह हरियाणा संघर्ष समिति के 17 सूत्रीय मांग पत्र के लागू करने से ही संभव हो सकेगा। इस 17 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करने के लिए जो भी राजनीतिक दल अपनी रंजामंदी देगा उसका समर्थन 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा किया जाएगा और ऐसा कोई राजनैतिक दल नहीं करता है तो वोट की चोट से अपना हक प्राप्त किया जाएगा।
पूर्व मंत्री करतार भड़ाना ने अरावली पर्वत माला में स्थित नाहर कुटी पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए यह बात कही। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न गांवों से आए पंच-सरपंच विशेष रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर उन्होंने 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के मांग पत्र का विमोचन भी बुजुर्गों द्वारा करवाया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से ही यह सपना रहा है कि समाज, प्रदेश व देश के लिए ऐसा कोई काम अवश्य किया जाए जिससे कि वह समाज, प्रदेश व देश के कर्ज को उतार सके और इसी उद्देश्य की प्राप्ती के लिए 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा के मांग पत्र पर हरि की धरा हरियाणा से इसकी शुरूआत की जा रही है। इस 17 सूत्रीय मांग पत्र में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए मांगों को शामिल किया गया है और जिन 17 मांगों को इस मांग पत्र में शामिल किया गया है अगर उन मांगों पर पूरी ईमानदारी से काम किया जाता है तो देश में रामराज स्थापित करना संभव हो सकेगा।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जिस भी योजना को प्रदेश में लागू करते है वह पूरी नेक नीयती के साथ करते हैं और यह उसी का परिणाम है कि उन योजनाओं का फायदा प्रदेश के सभी वर्गों को मिल भी रहा है।
प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि वह हमेशा सफेद झूठ बोलते है। वास्तविकता से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है। आज जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो चुकी है और इस पर भी वह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है। उनका यह कहना कि उन्होंने एक्यूआई केवल 900 से घटाकर 500 कर दिया है अपने आप में काफी हास्यप्रद है।

उन्होंने कहा कि जन मानस के हक की लड़ाई के लिए वह आगामी सप्ताह से प्रदेश भर में भ्रमण कर 17 सूत्रीय संघर्ष समिति हरियाणा की मांगों से आम प्रदेश वासी को अवगत करायेगें। उनका कहना था कि जो भी राजनैतिक दल उनकी इन 17 सूत्रीय मांगों पर अपनी ओर से सहमति देगा उसका संघर्ष समिति द्वारा समर्थन किया जाएगा और ऐसा कोई राजनैतिक दल नहीं करता है तो वोट की चोट से अपना हक प्राप्त किया जाएगा।

भड़ाना ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली पर साधा निशाना

हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री चौ. करतार सिंह भड़ाना ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनावों से पूर्व पंजाब से एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने का दम भरने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल सत्ता हासिल करने के बाद अपने वायदे से मुकर गए है।

पंजाब में सरकार होने के बावजूद हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में आम आदमी पार्टी हरियाणा में किस मुंह से लोगों के बीच समर्थन मांग रही है? उन्होंने कहा कि केजरीवाल सत्ता के लिए चेहरे बदलते रहते है, दिल्ली में सुरक्षा मांगते है, जबकि गुजरात में जब सुरक्षा देते है तो मना कर देते है, कभी राष्ट्रपति महात्मा गांधी की फोटो हटाकर चुनाव लड़ते है तो कहीं बाबा साहेब की फोटो लगाकर चुनाव लड़ते है, लेकिन हरियाणा की जनता ऐसे शख्स के बहकावे में कतई आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता आम आदमी पार्टी को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी।

श्री भड़ाना सूरजकुंड के अनंगपुर में अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। करतार भड़ाना ने कहा कि अन्ना आंदोलन से उपजे केजरीवाल ने आंदोलन के दौरान जो वायदे किए थे, सरकार बनाने के बाद उन वायदों को पूरा नहीं किया। दिल्ली में पहले जो कार्य हुए थे, केजरीवाल ने 25 प्रतिशत कार्य भी नहीं किए। केवल कुछ स्कूल या अस्पताल बनाने से कुछ नहीं होता। उन्होंने केजरीवाल को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा कि जिस प्रकार श्रीलंका में हालात बेकाबू हो गए थे, केजरीवाल भी देश में ऐसा माहौल बनाना चाहते है इसलिए वह चुनावों में लोगों को फ्री बिजली, पानी आदि देने का प्रलोभन देते है, जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचे। करतार भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में ग्रीन टैक्स के नाम पर ट्रकों से 3200 रूपये लिए जाते हैं। जबकि हरियाली क्षेत्र के नाम पर केजरीवाल कुछ नहीं कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here