श्रमिक ट्रेन में सफर करने से बचें गर्भवती महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग, रेलवे की अपील
रेलवे ने आगे कहा, ”रेल मंत्रालय अपील करता है कि पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल की बीमारी, कैंसर और कम प्रतिरोधक क्षमता) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा से बचें।”
अब तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार यात्रियों में से नौ की मौत हो गई
रेलवे एक मई से रोजाना श्रमिक ट्रेनों का संचालन कर रहा है ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा सके। बयान में रेल मंत्रालय ने कहा, ‘यह देखा गया है कि कुछ लोग जो इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं, वे पहले से ही किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं। यह कोविड-19 महामारी के दौरान उनके सामने आने वाले जोखिम को बढ़ाती है। यात्रा के दौरान कुछ लोगों की मौत पहले से स्वास्थ्य खराब होने की वजह से हो गई है।’
अब तक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार यात्रियों में से नौ की मौत हो गई। इसके बाद रेलवे की ओर से यह अपील की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले सभी यात्री पहले से अस्वस्थ थे। 1 मई से रेलवे ने देश भर में हर दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है ताकि प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट सकें।