कोरोना को हराने की दवा लगभग मिली, पहले चीन फिर अमेरिकी डाक्टरों ने अपनाया

0
751

इम्यून सिस्टम मजबूत करने वाले विटामिन सी के सहारे कोरोना को हराने की एक कामयाब कोशिश

न्यूयार्क के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को डॉक्टर विटामिन सी की तगड़ी डोज दे रहे हैं। दरअसल, शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करने वाले विटामिन सी का चीन के डॉक्टरों ने भी कोरोना मरीजों का इलाज करने में खासा इस्तेमाल किया था। इसके परिणाम भी अच्छे आए थे।
 
न्यूयार्क के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को डॉक्टर विटामिन सी की तगड़ी डोज दे रहे हैं। दरअसल, शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करने वाले विटामिन सी का चीन के डॉक्टरों ने भी कोरोना मरीजों का इलाज करने में खासा इस्तेमाल किया था। इसके परिणाम भी अच्छे आए थे।
 
न्यूयार्क के नार्थवेल हेल्थ अस्पताल के डॉ. एंड्रयू वेबर ने बताया कि वे कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज शुरू होते ही 1500 एमजी विटामिन सी की डोज शिराओं के जरिये देते हैं। इसके बाद दिन में तीन से चार बार और विटामिन सी की खुराक शरीर में पहुंचाई जाती है। दरअसल विटामिन सी की अतिरिक्त खुराक देने का काम वुहान के झोंगनन अस्पताल के डॉक्टरों ने शुरू किया था। डाक्टरों ने पाया कि जिन मरीजों को अन्य दवाओं के साथ विटामिन सी की मात्रा दी गई उनकी रिकवरी विटामिन सी न लेने वालों से बेहतर रही।
 
अमेरिका की यूएस नेशनल लाइब्रेरी आफ मेडिसिंस के अनुसार वुहान के झोंगनन अस्पताल में 14 फरवरी से विटामिन सी के ट्रायल चल रहे हैं। इस बारे में सितंबर तक ही ट्रायल के बाबत पूरी रिपोर्ट मिल पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here