इन दोनों पर 2,000 से लेकर 10,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया
सिंगापुर में भारतीय मूल के दो नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से पटाखे फोड़ने के जुर्म में दो साल जेल की सज़ा सुनाई गई है। इसके अलावा इन दोनों पर 2,000 से लेकर 10,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. ये घटना सिंगापुर के ‘लिटिल इंडिया’ इलाके की है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं।
दरअसल सिंगापुर में पटाखा फोड़ने के लिए परमिशन लेनी होती है, लेकिन थियागु सेल्वराजु (29) और शिव कुमार सुब्रमण्यम (48) ने बिना परमिशन के पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए. इन दोनों पर खतरनाक आतिशबाजी का आरोप है।
कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक शिव कुमार ने कथित रूप से सोमवार को आधी रात के करीब ग्लूसेस्टर रोड पर आतिशबाजी के लिए एक बॉक्स रखा था और थियागु ने उसमें आग लगाई थी। पटाखे फोड़ते हुए इन दोनों लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उनपर मामला दर्ज हुआ।
फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये दोनों पटाखे फोड़ रहे हैं और फिर मौके पर पुलिस पहुंचती है. इ दोनों को 14 नवंबर को एक बार फिर कोर्ट को पेश किया जाएगा।