कितना निवेश कहाँ करें, कौन सा बीमा सही?

0
901

सस्ते सस्ते accidental insurance जरुर करें। जैसे SBI मे PAI, इसमे 100 से 1,000 रुपया सालाना premium 2 से 20 लाख तक का इंश्योरेंस होता है

लेखक: अनिरुद्ध चौधरी, एजीएम, भारतीय टेट बैंक/नई दिल्ली 

एक बैंकर/फाइनेंशियल एडवाइज़र होने के नाते मुझे लगा कि कुछ लिखूं जो हमारे स्वजनों के लिए उपयोगी हो।
 
1) हमे लाइफ insurance का term plan (केवल death होने पर क्लेम मिलता है) जरुर लेना चाहिए। पर यह आपकी सालाना आमदनी का 10 गुना होना चाहिए। ये सबसे सस्ता प्लान होता है लेकिन कम कमीशन के चलते बीमा कंपनियां इसे promote नहीं करती ।
 
2) आप कोई भी कर्ज लें तो उसका शील्ड इंश्योरेंस जरुर लें अर्थात किसी दुर्घटना पर कर्ज वाले पैसे इंश्योरेंस से मिल जाएं और उसे चुकाना ना पड़े ।
 
3) अगर आप टैक्स bracket मे हैं तो सबसे सेफ़ और अच्छा स्कीम PPF है।
 
4) बेटी के लिये सुकन्या समृधि योजना बैंक खाता जरुर खोलें।
 
5) अटल पेंशन जरुर खोले।
 
6) Education लोन लेना बहुत अच्छा होता है। इसके इंटरेस्ट आपके income से टैक्स देते वक़्त घट जाते हैं। आप बच्चे की पढाई खत्म होने के एक साल बाद EMI देना शुरु कर सकते हैं।
 
7) home loan टैक्स देने वालो को जरुर लेना चाहिये
 
8)बच्चों मे saving की आदत जरुर डालें। उन्हे जो भी पैसा मिले उसे वे बैंक मे save करे ।
 
9) खुद भी बचत की आदत डालिए। RD और SIP जरुर करे।
 
10) सस्ते सस्ते accidental insurance जरुर से जरुर करें । जैसे SBI मे PAI है ।इसमे 100 से 1,000 रुपया सालाना premium पे 2 से 20 लाख तक का इंश्योरेंस होता है।
 
11) PMAY (होम लोन) का interest लाभ जरुर ले।
 
12) prime minister insurance scheme Rs 330 और Rs 12 का अवश्य कराये।
 
13) हर इनवेस्टमेंट मे nominee देना ना भूले । ये बहुत जरुरी है।
 
14) अपना विल (will) जरुर बनाये और अपनी जिन्दगी मे ही बच्चो मे संपति का बटवार कर दे। लेकिन ये ensure करे कि जीवित रहते संपति पर आपका और केवल अपका अधिकार हो।
Comments on BBW group on facebook: 
Niraj Bhatt बहुत सुंदर जानकारी भाई।आप से आगे भी इसी तरह की जानकारी शेयर करने की अपेक्षा रहेगी। धन्यवाद।
 
Sangita Roy उपयोगी एवं अच्छी जानकारी।
 
Ajay Rai: आपने दुर्गा पूजा का मानो एक गिफ्ट दे दिया है हमे,कई बातो का जानकारी सच मे नही थी हमे ,आपके इस पोस्ट पढ़ने के उपरांत आपके कुछ सुझाव को जरूर अपनाऊंगा
 
Rajesh Sharma Bhatt अच्छी और आवश्यक जानकारी,मेरे जैसे बहुतो को पता नही होता।
Roy Tapan Bharati: आपके पोस्ट से आर्थिक पत्रकार का मेरा मन गदगद हो गया। स्वजनों को ऐसी ही आर्थिक सलाह इस ग्रुप से चाहिए जिससे कि वे तरक्की के राह पर तेजी से दौड़ सकें। मैंने स्वयं टर्म बीमा का जबरदस्त हिमायती है बहुत सस्ता और उपयोगी है। आपका यह लेख khabar-India.com website पर भी आज रात तक प्रकाशित होगा।
 
Om Prakash Sharma Anirudh Choudhary वरिष्ठ नागरिकों ,जो खासकर पेंशन पर आश्रित हैं ,के लाभार्थ भी कुछ योजनाओं से अवगत करायें
 
Anirudh Choudhary Om Prakash Sharma सर । सच पूछिये तो ये सब younger लोगो के लिये ज्यादा उपयोगी हैं जो अपना retired life सुखी देखना चाहते है। आप बच्चो को बताये। सीनियर citizen को हमलोग हमेशा कहते हैं कि पैसे और संपति पर अपका अधिकार होना चाहिये। बच्चो और पत्नी को nominee बनाये
 
Dharmendra Ray दुर्गा पूजा के लिए इससे अच्छा तोहफा और कुछ नहीं हो सकता है बहुत-बहुत धन्यवाद इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए
 
Swarup Aditya Roy आपका धन्यवाद सर,इतनी अच्छी और अद्भुत जानकारी के लिए।।
 
Anirudh Choudhary Niraj Bhatt stock investment is risky. अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो अच्छा है। स्टॉक मे होल्डिंग capacity जरुरी है। मतलब आप जब तक चाहे स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं। इसलिये सरप्लस पैसा ही स्टॉक मे लगाये
 
Niraj Bhatt Anirudh Choudhary जी लम्बी अवधि के लिए इक्वीटी में निवेश बेहतर विकल्प है।
 
Ram Sundar Dasaundhi अच्छी जानकारी
 
Lakhindra Sharma बहुत ही उपयोगी व लाभप्रद जानकारी मिली ! वास्तव में हम जैसे को वितीय जानकारी न के बराबर है ! आप से आग्रह है कि ऐसी जानकारी समय समय पर स्वजनों को देते रहे ! सादर प्रणाम
 
Rewti Choudhary सुन्दर व सार्थक जानकारी,धन्यावाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here