फी रेगुलेशन एंड कंट्रोल एक्ट झारखंड विधानसभा से पास होने में सफल हुआ। एक्ट पास होने की ख़ुशी में झारखंड अभिभावक मंच के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में स्थानीय अल्बर्ट एक्का चौक रांची में मंच के सदस्य रंग गुलाल के साथ ,साथ ही मिठाइयां बाटकर खुसी का इजहार किया
रांची 12 अक्टूबर: प्राइवेट स्कूल की शुल्क बढ़ोतरी को लेकर नियंत्रित करने के लिए फीस रेगुलेशन एंड कंट्रोल एक्ट विधानसभा से पास होने के बाद राज्यपाल श्रीमती द्रोपती मुर्मू जी के हस्ताक्षर के उपरान्त विधि विभाग द्वारा नोटिफाई के उपरांत अब वजूद में आ गया जिसके कारन अब निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगने की शुरुआत हो चुकी और अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी।
एक्ट के नोटिफाई होने की ख़ुशी में झारखंड अभिभावक मंच के अध्यक्ष अजय राय ने खुसी का इजहार करते हुए मंच के सदस्यों , आम जनता के साथ सभी अखबार, प्रिन्ट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से ये एक्ट पास हो पाया ।
अजय राय ने प्रवर समिति के अध्यक्ष डॉ स्टीफन मरांडी और मंत्री नीरा यादव सहित उन् सभी विधायकों को भी धन्यबाद व बधाईदी है जिनके सहयोग से झारखण्ड फी रेगुलेशन एंड कंट्रोल एक्ट 2017 विधानसभा से पास होने में सफल हुआ
अजय राय ने कहा कि अंततः इस मुकाम तक सभी के सहयोग के कारण आज विधानसभा से सरकार ने विधेयक को पास कर कानून के रूप दिया है इसके लिए यह सभी तमाम पदाधिकारी और उनके नेतृत्व में जिन अभिभावकों ने सहयोग प्रदान किया उन सभी अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई।
अजय राय ने बताया कि यह आंदोलन लगभग 9 सालों से चल रहा था जो अब अपने मुकाम पर पहुंचा। इस आंदोलन को लेकर अलग-अलग फोरम पर हम लोगों की आलोचना भी हुई।
ऐसे लोग जो हमारे आलोचक थे वे बार-बार कहते थे की निजी विद्यालय के विरुद्ध फीस वृद्धि का मामला या इनको लेकर आप लोगों का प्रयास ढकोसला है उनको भी एक जवाब मिल गया।