बचाव की कोशिशें विफल रहने पर वायुसेना को बुलाना पड़ा
पुलिस, एनडीआरएफ, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और फायर ब्रिगेड, ने गहन अभियान चलाकर 97 लोगों को बचाया
मुंबई: पालघर के चिनछोटी झरने पर पिकनिक मनाने गए करीब 120 लोग भारी बारिश के चलते फंस गए। उनके बचाव की कोशिशें विफल रहने पर वायुसेना को बुलाना पड़ा। सौ से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति का पता नहीं चल सका।
मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर पालघर जिले के तुंगारेश्वर पहाड़ी क्षेत्र में चिनछोटी झरने पर पिकनिक मनाने गए लोग उस वक्त मुसीबतों से घिर गए जब भारी बारिश से पानी का बहाव एकाएक तेज हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने गहन अभियान चलाकर 97 लोगों को बचाया।
पहाड़ी क्षेत्र में अधिक पहुंच नहीं बना पाने के कारण वायुसेना को बुलाना पड़ा जिसने महिला समेत पांच लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। सुबरबन कांदिवली निवासी 35 साल के एक युवक का पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक तेज बहाव में वह बह गया।