गायब हुए सभी जवान 83वीं बंगाल बटालियन में तैनात थे और स्पेशल ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हुए थे
लखनऊ: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दस जवान गायब हो गए हैं। बुधवार को स्पेशल ट्रेन में पश्चिम बंगल से जम्मू जा रहे जवानों की जब यूपी के मुगलसराय स्टेशन पर गिनती हुई तो दस जवान गायब मिले। बीएसफ की तरफ से मुगलसराय में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गायब हुए सभी जवान 83वीं बंगाल बटालियन में तैनात थे और स्पेशल ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हुए थे। ये जवान वर्धमान और धनबाद रेलवे स्टेशन के बीच गायब हुए हैं। ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर इस बारे में एफआईआर दर्ज करवाई गई। गायब हुए जवानों में 7 कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।
मुगलसराय के एक इंस्पेक्टर ने बताया, ‘स्पेशल ट्रेन से जम्मू-कश्मीर जा रहे 10 बीएसएफ जवान लापता हुए हैं। उनके कमांडर ने हमारे पास शिकायत दर्ज कराई है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।’
हेड कांस्टेबल कैलाश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा व गोविंद कुमार धनबाद स्टेशन से गायब हुए होंगे। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जवानों की खोज शुरू कर दी है।