रमजान बाद एकतरफा सीजफायर को खत्म किया जाएगा
सीजफायर की आखिरी तारीख 16 जून है और सरकार इसे आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है, ईद के बाद सरकार के एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पूरी ताकत के साथ ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करेगी
![](http://www.khabar-india.com/wp-content/uploads/2017/06/Terrorist-kashmir1-632x1024.jpg)
सीजफायर की आखिरी तारीख 16 जून है और सरकार इसे आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है। ईद के बाद सरकार के एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पूरी ताकत के साथ ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करेगी। रमजान से पहले सेना ऑपरेशन ऑलआउट में कई नामी आतंकियों को ढेर किया था।
सूत्रों के मुताबिक एकतरफा सीज़फायर के समर्थक गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आतंकी घटनाओं के चलते इसे आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं।
पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने चार संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। इसमें तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आए थे। इसके अलावा एक चौथे संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की गई. जानकारी के मुताबिक ये संदिग्ध शुजात बुखारी के तीसरे पीएसओ की रायफल लेकर भागा था।
![](http://www.khabar-india.com/wp-content/uploads/2017/06/Snapdeal_MicromaxNitro_728X90.jpg)