आखिरकार नहीं बिकी एयर इंडिया, किसी ने नहीं लगाई बोली

0
543
 
-एयर इंडिया की बिक्री अटक गई है। तय समय खत्म होने तक किसी भी कंपनी ने एयर इंडिया के लिए बोली नहीं लगाई।
नई दिल्ली: घाटे में चल रही एयर इंडिया को बड़ा झटका लगा है। एयर इंडिया को खरीदने में किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इससे पहले खबर आई थी की टाटा और जेट एयरवेज एयर इंडिया के लिए बोली लगा सकते हैं। इंडिगो के भी बोली लगाने की खबरें थी। सरकारी सूत्रों ने ईटी नाउ को बताया कि इससे निराशा है। मंत्रियों का समूह अब एयर इंडिया को बेचने के नए नियम तय करने पर विचार कर सकता है।सरकार ने मार्च में एयर इंडिया का 76 फीसदी हिस्सा बेचने की योजना का एलान किया था। एयर इंडिया पर 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। ये एयरलाइंस 2007 से घटाटे में। सरकार ने एयर इंडिया को करीब 37000 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दे चुकी है। इसके बावजूद एयर इंडिया मुनाफे में नहीं आ पाई। जीओएम ने 28 जून को इस एयरलाइंस को बेचने के लिए मंजूरी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here