पूर्व मंत्री बंडारु के 21 वर्षीय बेटे को दिल का दौरा, मौत

0
765

मेडिकल की पढ़ाई कर रहे वैष्णव को सीने में शिकायत के बाद सिकंदराबाद के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंन दम तोड़ दिया। वैष्णव MBBS की तीसरे साल की पढ़ाई कर रहे थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बंडारू दत्तात्रेय के बेटे वैष्णव का मंगलवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 21 साल के थे और हैदराबाद में एमबीबीएस तीसरे वर्ष के छात्र थे।
वैष्णव के निधन की सूचना मिलते ही हैदराबाद के मेयर बोंथु राममोहन अस्पताल पहुंचे। वैष्णव का शव शहर में रामनगर स्थित उनके आवास पर लाया गया है।
उनके निधन की खबर मिलने से हैदराबाद और दत्तात्रेय के संसदीय क्षेत्र सिकंदराबाद में लोगों में शोक है। वैष्णव के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुख व्यक्त किया है।
 
बीजेपी के प्रवक्ता किशनसागर राव ने बताया कि वैष्णव ने भारीपन महसूस होने की शिकायत की और आधी रात के करीब वो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here