देश का सबसे लंबा (10किमी) एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में चालू

0
1102

‌‌-न केवल दिल्ली से दूरी कम बल्कि हरिद्वार, मेरठ और हापुड़ की दूरी भी घटी

गाजियाबाद। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक देश की सबसे लंबी छह लेन वाले एलिवेटेड रोड का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को किया। इसके चालू होने से न केवल दिल्ली से गाजियाबाद की दूरी कम हो गई, बल्कि मेरठ और हापुड़ की दूरी भी घट गई। यह एलिवेटेड रोड वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम होते हुए जा रही है।
 
इस एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करके गाजियाबाद के लोग महज 15 मिनट में दिल्ली पहुंच सकेंगे। नगर निगम ने एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी कैमरों से लैस सेंसर युक्त कूड़ेदान लगाए हैं। कूड़ा भरते ही यह कूड़ेदान सेंसर के माध्यम से नगर निगम को सूचित करेंगे। जिससे इनकी सफाई की जाएगी। इन पर पर लगे सीसीटीवी कैमरे एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की रिकॉर्डिंग भी करेंगे।
 
– दिल्ली वालों के लिए इस एलिवेटेड रोड से होकर देहरादून, मेरठ या हरिद्वार जाना अब और आसान हो गया क्योंकि इस रास्ते से होकर दिल्ली से मेरठ की दूरी 5 से 7 किलोमीटर घटी गई।
 
– एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नये गाजियाबाद में भी जाम की समस्या कम होगी।
 
– इस रोड पर कारों के चलने की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।
 
– एलिवेटेड रोड से गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक का सफर आसान हो गया है।
 
– दिल्ली से मेरठ, देहरादून जाना भी सुलभ हो गया।
 
– यह देश का सबसे लंबा (10.30 किमी) एलिवेटेड रोड है. चंडीगढ़, नोएडा और बेंगलुरू शहर में एलिवेटेड रोड की लंबाई गाजियाबाद से कम है।
 
 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here