जोर्डन और मिस्र की सरहद पर लाल सागर के तट पर 26,500 वर्ग किलोमीटर में एक मेगा सिटी बसाने की घोषणा
राय तपन भारती संपादक, www.khabar-india.com
तेल संकट की आर्थिक चोट से परेशान सऊदी अरब पांच सौ अरब डॉलर में एक मेगासिटी बसाएगा जो तीन देशों की चौह्द्दी में फैला होगा। चार-पाांच साल पहले पेट्रोल की कीमतें लुढकने के बाद से सऊदी अरब, कुवैत, इराक समेत कई अरब मुल्कों की आर्थिक हालत पतली होती चली गई। इसके बाद टैक्स रहित देश में सऊदी अरब ने कुछ नए टैक्स लगा दिए, साथ ही महिलाओं को कार ड्राइव करने की इजाजत दे दी।
सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान, जो दूरदर्शी हैं, को अंदाजा लग गया कि तेल की कमाई से अब देश की गाड़ी नहीं चल पाएगी। उन्होंने गहन रिसर्च के बाद जोर्डन और मिस्र की सरहद पर लाल सागर के तट पर 26,500 वर्ग किलोमीटर में एक मेगा सिटी बसाने की घोषणा की जहां सारी सुविधाएं होंगी। वहां आने वाले सभी उदयमियों और बिजनेस घरानों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधामुपफ्त में दी जाएगी।
राजकुमार की इस घोषणा के बाद दुनिया भर के निवेशकों का ध्यान इस मेगा सिटी पर गया है। राजकुामर ने यह नहीं बताया कि कितनी अविध में यह मेगा सिटी बन जाएगी। पर वह इस शहर को खूबसूरत शहर बसाना चाहते हैं जो दुबई से भी अधिक सुंदर होगा।
Photo from BBC.com