पेरिस के इतिहासकार जेबीपी मुर का दावा है कि जिस ताइवान एयर क्रैश में नेता जी की मृत्यु की बात 1 8 अगस्त 1945 को की जा रही है वह सही नहीं है। सच तो ये है कि दिसंबर 1947 तक नेता जी के ठिकाने की जानकारी ही किसी को नहीं थी, फिर प्लेन में क्रैश की बात को सच नहीं माना जा सकता।
विशेष संवाददाता/ नई दिल्ली
फ्रांस की ख़ुफ़िया एजेंसी ने दावा किया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत प्लेन क्रैश में नहीं हुयी थी। दावा तो यह भी किया गया है कि जिस प्लेन में नेता जी की मौत की बात कही जा रही है उस प्लेन में नेता जी चढ़े ही नहीं थे। फ्रांस के इस दावे के बाद मौत से जुडी बाते एक बार फिर सामने आ गयी है।
पेरिस के इतिहासकार जेबीपी मुर का दावा है कि जिस ताइवान एयर क्रैश में नेता जी की मृत्यु की बात 1 8 अगस्त 1945 को की जा रही है वह सही नहीं है। सच तो ये है कि दिसंबर 1947 तक नेता जी के ठिकाने की जानकारी ही किसी को नहीं थी फिर प्लेन में क्रैश की बात को सच नहीं माना जा सकता। आप को बता दें कि मुर पेरिश के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में प्रोफ़ेसर हैं।