पहले सब लुटेरे थे अब कुछ ही धनपशु लुटेरे बचे हैं जो मोदी की इमेज को बनाये रखने में काम करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी ईमानदार हैं, राष्ट्रवादी हैं। सबसे बढ़कर देश को आगे बढ़ाने में लगे हैं। ऐसा नहीं कि मोदी की तरह ही बीजेपी में और नेता नहीं। हैं लेकिन अभी उनकी औकात मोदी के सामने कुछ भी नहीं।
अखिलेश अखिल, वरिष्ठ पत्रकार, नई दिल्ली
![](http://www.khabar-india.com/wp-content/uploads/2017/05/Akhilesh-Akhil1-150x150.jpg)
![](http://www.khabar-india.com/wp-content/uploads/2017/07/bjp-leaders.jpg)
उधर बिहार की राजनीति उफान पर है। महागठबंधन की राजनीति शक के घेरे में हैं। महागठबंधन की सरकार बचेगी या जायेगी इसको लेकर पटना से लेकर दिल्ली और देश के सभी नगरों में चर्चा जारी है। सब जानते हैं की महागठबंधन की राजनीति बीजेपी के लिए शुभ नहीं। जातीय गणित की इस राजनीति को तोड़े बिना बीजेपी के लिए अगला चुनाव भारी पड़ सकता है। उधर सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की अपनी राजनीति है जो चारो तरफ महक रही है। दागी और भ्रष्टाचार जैसे शब्दों से नीतीश को भी परहेज है। सामाजिक सोंच और राष्ट्र चिंतन में वे कभी कभी मोदी से भी आगे दीखते हैं। परिवारवादी राजनीति और बेदाग़ दामन से नीतीश की प्रतिष्ठा देश के और नेताओं और मुख्यमंत्रियों से काफी आगे है। पीएम मोदी नीतीश से मिलकर पुलकित हो जाते हैं तो नितीश भी मोदी से मिलकर भावविह्वल हो जाते हैं। राजनितिक रूप से दोनों एक दूसरे के शत्रु हैं लेकिन देश ,राष्ट्र ,मानवता और विकास की राजनीति में नीतीश की कोई शानी नहीं। लेकिन महागठबंधन की राजनीति को वे भला छोड़ कैसे सकते। लालू परिवार पर घपले ,घोटाले के आरोप है। लेकिन नीतीश की सरकार में आरोपी किसी पद पर बना रहे ,यह नीतीश को कैसे पसंद हो सकता है। उनके विश्वासी चेहरे का जो सवाल है। नितीश के लिए सरकार की बलिदानी हो सकती है लेकिन चेहरे पर दाग लग जाए यह भला वे क्यों चाहे। यही चमकता चेहरा नितीश को आज की राजनीति में उन्हें सबसे जुदा करता है। यही विश्वश्नीयता उनकी पूंजी है और राजनीतिक धरोहर भी। और धरोहर को कोई कैसे भूल जाए।
देश की राजनीति कुछ भी कहे लेकिन मोदी के सामने अगर नीतीश का चेहरा सामने आ जाए और विश्वश्नीयता के आधार पर वोटिंग हो जाए तो छोटे दल वाले नीतीश कमजोर नहीं पड़ेंगे। नितीश की यही सच्चाई बीजेपी को रास नहीं आ रही है। नितीश की यही ईमानदारी विपक्ष को कभी कभी परेशान कर रही है। आज विपक्ष एक जुट होकर नीतीश के चेहरे का घोष अगले चुनाव के लिए कर दे तो चुनावी राजनीति गंभीर हो जायेगी। कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती। उसकी अपनी चाहत का अपना सम्मान है।
तो आगे की राजनीति क्या दिखती है ? महागठबंधन कहा जाती है ? सवाल यही है ना। नीतीश ने वसूलों की राजनीति की है। उन्हें गठबंधन की सरकार से कोई परहेज नहीं। वे खुश भी हैं और आगे भी खुश रहेंगे। लेकिन दागी चेहरों के साथ नहीं। संभव हैं कि अगर चार दिनों में तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देते हैं तो नीतीश खुद इस्तीफा देंगे। यह बझी एक अजीब राजनीति इस देश को देखने को मिलेगा। और ऐसा हो गया तो फिर महागठबंधन की राजनीति कहा टिकेगी ? टूट जायेगी। नितीश इस्तीफा देकर शांत हो जाएंगे और फिर बाद में बीजेपी के सहयोग से सरकार बना लेंगे। बीजेपी भी यही चाहती है ताकि नीतीश किसी भी सूरत में पीएम मोदी के समानांतर खड़ा ना हो सके। अब राजनीति कांग्रेस ,राजद के पाले में हैं। तेजस्वी अगर इस्तीफा देते हैं तो लालू का भी मान बढ़ेगा और नीतीश का राजनीतिक कद व्यापक हो जाएगा। महागठबंधन में मजबूती आएगी और मोदी सरकार के दागियों पर प्रहार भी जारी होगा।
![](http://www.khabar-india.com/wp-content/uploads/2017/06/Snapdeal_MicromaxNitro_728X90.jpg)