लंदन के ओवल में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसका लाइव टेलिकास्ट करने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सभी चैनल्स पर विज्ञापन के रेट 10 गुना तक बढ़ा दिए हैं।
खेल संवाददाता
खेल प्रेमियों की नजर भारत-पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मैच पर है। लंदन के ओवल में रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। इसका लाइव टेलिकास्ट करने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सभी चैनल्स पर विज्ञापन के रेट 10 गुना तक बढ़ा दिए हैं। इन चैनल्स पर मैच के दौरान दिखाए जाने वाले 30 सेकंड के विज्ञापन के लिए एक करोड़ लिए जा रहे हैं। एक विज्ञापन कंपनी के मुताबिक, आम दिनों में इन चैनल्स पर इतने वक्त के विज्ञापनों के लिए 10 लाख रुपए चार्ज किए जाते हैं।
सीरीज शुरू होने से पहले ही स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापनों का 90% स्लाट बिक चुका था। 10 गुना तक बढ़ी हुई कीमतें 10 पर्सेंट के खाली बचे टाइम स्लॉट के लिए हैं। जिन कंपनियों ने प्री-बुकिंग की थी उनमें निसान मोटर्स, इंटेल, एमीरात, ओप्पो और एमआरएफ शामिल थीं।
प्री बुकिंग करने वाली कंपनियों ने स्टार स्पोर्ट्स को पूरी सीरीज के दौरान ऐड दिखाने के लिए 7 से 12 करोड़ रुपए तक चुकाए हैं। ऐसे में इन कंपनियों को ऐन मौके पर ऐड बुक करने वाली कंपनियों की तुलना में बड़ा फायदा हुआ है।