अरुण राय
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की शादी को 44 साल हो गए। 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड फिल्म ‘बंसी बिरजू’ और ‘एक नजर’ में साथ काम करने वाली को-स्टार जया बच्चन से शादी की थी।
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जया बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “3 जून 1973, शादी के 44 साल, शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आभार और प्रेम।”
74 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जया बच्चन से अपनी शादी को याद करते हुए लिखा – “3 जून 1973 को जब बारिश की कुछ बूंदे गिरनी ही शुरु हुई थीं कि तभी हमारे एक पड़ोसी अपने घर से भागते हुए आए और कहा, शादी जल्दी शुरु करो बारिश होने वाली है। यह एक अच्छा शकुन है, और तबसे हमारी शादी को 44 साल हो गए।”
3 जून को 1973 को शादी के बंधन में बंधे जया-अमिताभ की जोड़ी आज भी बॉलीवुड के कामयाब कपल की लिस्ट में शुमार है। जया बच्चन ने अमिताभ के साथ पहली बार 1972 की फिल्म ‘बंसी बिरजू’ की थी और उसके बाद कई फिल्में की हैं. उनमें से ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ काफी सफल फिल्में थीं ।