सोने में और गिरावट के आसार, 2 महीनों में 1000 रुपए तक सस्ता हो सकता है सोना

0
424

इस महीने 9 दिनों में सोना करीब 1000 रुपए सस्ता हो गया है। अप्रैल क्लोजिंग में जहां सोने की कीमतें 29550 रुपए प्रति 10 ग्राम थीं, 9 मई को सोना 28570 रुपए के भाव पर आ गया। ग्लोबल लेवल पर भी गिरावट जारी है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों पर आगे भी दबाव बना रहेगा और 2 महीने में सोना 1000 रुपए और सस्ता होकर 27500 के लेवल पर आ सकता है। ग्लोबल लेवल पर कमजोर डिमांड और स्ट्रॉन्ग यूएस डाटा से सोने की सोने की कीमतों में गिरावट है। वहीं, यूएस में इकोनॉमी के बेहतर रहने के संकेत से जून में यूएस फेड की होने वाली बैठक में इंटरेस्ट रेट बढ़ाए जाने के आसार बन गए हैं। इससे सोने की कीमतों पर आगे भी दबाव रहने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here