फैजाबाद से बुधवार को पकड़े गए आईएसआई एजेंट को जासूसी के बदले रुपये पहुंचाने वाला दूसरा एजेंट यूपी एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम जावेद है और वह मुंबई का रहने वाला है। यूपी एटीएस ने ये गिरफ्तारी महाराष्ट्र एटीएस की मदद से कल गिरफ्तार किए अल्ताफ कुरैशी के सहयोग से की। अल्ताफ भी आफताब को पैसे पहुंचाता था उसकी गिरफ्तारी कल मुंबई से की गई थी।
आईजी असीम अरुण ने बताया, जावेद को ही पाकिस्तान से पैसे जमा करने के निर्देश मिलते थे और उसके बताने पर अल्ताफ ने खाते में पैसे जमा करवाए थे। उसके पास से सुबूत मिले हैं कि उसने पाकिस्तान में मौजूद एजेंट के कहने पर आफताब (फैजाबाद से गिरफ्तार) के खाते में जासूसी के बदले पैसे जमा करवाए थे।
आईजी ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस के साथ पूछताछ की जा रही है, उम्मीद है दूसरे एजेंट्स के नाम भी जल्दी सामने आ जाएंगे। अल्ताफ कुरैशी और जावेद को आज इंस्पेक्टर अविनाश मिश्र मुंबई कोर्ट में पेश करेंगे और ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा।