सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद को एक फौजी बताते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तानी एक सिर काटते हैं तो हमें तीन सिर काटने चाहिए। हमें एक सज्जन फौज की तरह बर्ताव करना बंद कर देना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर पाक सेना की ओर से दो जवानों के सिर काटने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कैप्टन ने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा कि भारत को सीमा पार की ताकतों के प्रति बिल्कुल भी समझौता नहीं करना चाहिए। खालिस्तान समर्थकों की ओर से दी धमकी पर उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो यहां आकर बात करें। कहीं और बैठ कर अपने बयानों से लोगों को गुमराह न करें। कैप्टन ने कहा कि वह किसी को भी राज्य की शांति खराब नहीं करने देंगे। हमें एक स्थिर पंजाब चाहिए, हमें विकास चाहिए। वह सेना में रहे हैं और अपनी सुरक्षा परखतरे को लेकर कभी चिंता में नहीं रहे