दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में जेके बैंक की कैश वैन पर हमला कर पांच पुलिस कर्मियों और बैंक के दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर कश्मीर में इस साल की सबसे बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले हिजबुल आतंकी उमर मजीद पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जिले भर में मजीद के पोस्टर लगाए गए हैं।
इससे पहले उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार कुलगाम के सुचि गांव का मजीद हमले में शामिल था। इसकी शिनाख्त स्थानीय निवासियों तथा वैन के ड्राइवर की निशानदेही पर की गई है। एक अन्य ओवरग्राउंड वर्कर इशफाक पला भी हमले में शामिल रहा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बीती रात जिले के विभिन्न स्थानों तथा सीमावर्ती शोपियां जिले में भी इन दोनों की मौजूदगी की सूचना पर छापेमारी की गई थी, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े।
22 वर्षीय मजीद पिछले साल हिजबुल में शामिल हुआ था। वह इन दिनों कुलगाम में सक्रिय था। जिले तथा आसपास के इलाकों में आतंकी घटनाओं में वह शामिल रहा था। हमले के बाद से पूरे दक्षिणी कश्मीर में अलर्ट है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही सभी स्थानों पर नाकेबंदी है। हर आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।