मुंबई/ हैदराबाद.बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘बाहुबली 2’ (2017) जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म का जादू दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा चुका है, लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन में ‘महेंद्र बाहुबली’ यानी प्रभास (37 साल) और ‘देवसेना’ यानी अनुष्का शेट्टी (35) की आवाज ओरिजन नहीं है। दरअसल इस फिल्म के हिंदी वर्जन में प्रभास की आवाज बने हैं एक्टर शरद केलकर (40 साल) और अनुष्का शेट्टी की आवाज बनी हैं एक्ट्रेस और डबिंग आर्टिस्ट स्मिता मल्होत्रा। शरद ने 5 दिनों में पूरी की थी डबिंग…
पहली फिल्म में डबिंग में लगा था समय
शरद ने फिल्म बाहुबली -2 के डबिंग का काम सिर्फ पांच दिनों में पूरा कर दिया था। वे बताते हैं कि इस सीरीज की पहली फिल्म में थोड़ा समय लगा, लेकिन दूसरी फिल्म की डबिंग पांच दिनों में पूरी हो गई। शरद ने राजामौली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया, ‘मैं राजामौली जैसे डायरेक्ट के साथ काम करने के मौके को गंवाना नहीं चाहता था। उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है। उनके साथ काम करना काफी मजेदार रहा।’