इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को हराया

0
352

eaon-morgan

जैसन रॉय (55) और एलेक्स हेल्स (44) की तूफानी पारियों से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ट्वंटी 20 विश्व कप अभ्यास मैच में शनिवार को चार गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया.न्यूजीलैंड ने कप्तान एवं ओपनर केन विलियम्सन की 39 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के से सजी 63 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 169 रन का मजबूत स्कोर बनाया. लेकिन इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की और दिखाया कि वह विश्व कप के लिये एक खतरनाक दावेदार है.

रॉय और हेल्स ने पहले विकेट के लिये 8.2 ओवर में 77 रन की साझेदारी की. रॉय ने 36 गेंदों पर 55 रन में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि हेल्स ने 36 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके उड़ाये. कप्तान इयोन मोर्गन ने 18 गेंदों पर 20 रन में तीन चौके और जोस बटलर ने मात्र नौ गेंदों पर आतिशी नाबाद 24 रन में तीन चौके और एक छक्का उड़ाया.

मैच एक समय रोमांचक स्थिति की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा था जब इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 20 रन की जरूरत थी. लेकिन 19वें ओवर में बटलर ने ट्रेंट बोल्ट पर छक्का और बेन स्टोक्स ने चौका उड़ा दिया. बटलर ने आखिरी ओवर में दूसरी गेंद पर टिम साउदी को चौके के लिये उड़ाते हुये मैच समाप्त कर दिया.