सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने बीएनपी पराबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में कैसी डेलाक्वा और समंथा स्टोसुर की जोड़ी को हराया.भारत और स्विट्जरलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 6844139 डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में सिर्फ 68 मिनट में 6-3 7-5 से जीत दर्ज की.सानिया और हिंगिस ने कड़े मुकाबले में छह में से चार ब्रेक प्वाइंट बचाए और पांच बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी.
भारत और स्विट्जरलैंड की यह जोड़ी अगले दौर में स्थानीय खिलाड़ी वानिया किंग और रूस की अला कुद्रेयत्सेवा की जोड़ी से भिड़ेगी जिन्होंने जर्मनी की अना लेना ग्रोएनफेल्ड और चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी को 4-6 6-3 10-5 से हराया.पुरूष युगल में रोहन बोपन्न और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया को 7037595 डालर इनामी प्रतियोगिता के पहले दौर में फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की स्पेन की जोड़ी से भिड़ना है.