ईरान ने सशस्त्र बलों ने प्रतिरोधक ताकत और अपनी क्षेत्रीय अखंडता के विरूद्ध खतरों का मुकाबला करने की अपनी पूर्ण तैयारी प्रदर्शित करने के लिए नयी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.सरकारी संवाद समिति इरना के माध्यम से यह घोषणा की गयी है जिसमें सैन्याभ्यास का विवरण दिया गया है.
इस अभ्यास के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गयीं.अमेरिका ने जनवरी में ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर नये प्रतिबंध लगाए थे. उससे महज कुछ समय पहले ईरान के नये परमाणु कार्यक्रम को लेकर अलग प्रतिबंध लगाए गए थे.