चीन के जिलिन प्रांत स्थित कोयला खदान में गैस के रिसाव के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी.बीजिंग से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कल बेशान शहर की सोंग्शू खदान में हुई. उस समय खदान के अंदर 700 से ज्यादा खनिक काम कर रहे थे.बचावकर्मियों ने कहा कि लगभग 692 खनिक किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे लेकिन 13 लोग वहीं फंस गये, जिनमें से 12 लोगों की बाद में मौत हो गयी.
एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, कुल 316 बचावकर्मियों ने 46 चिकित्सा कर्मियों की मदद से बचाव अभियान चलाया. यह अभियान आज सुबह पूरा हुआ. सोंग्शू खदान का स्वामित्व तोंग्हुआ माइनिंग इंडस्टरी कंपनी लिमिटेड के पास है.