राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्षेत्रीय सहयोग और तालिबान में शांति प्रक्रिया को लेकर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बातचीत की।व्हाइट हाउस के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए दाेनों नेताओं ने एक दूसरे से बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओंं ने अफगानिस्तान की स्थिरता और उस क्षेत्र में शांति बहाली की प्रक्रिया पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि अोबामा ने अफगानिस्तान और तालिबान में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।अफगानिस्तान, अमेरिका, पाकिस्तान और चीन के अफसरों ने पिछले महीने काबुल में हुई बैठक के बाद कहा था कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान शांति पर चर्चा करने के लिये मार्च के पहले सप्ताह में इस्लामाबाद में एक बैठक करेंगे।