BCCI का टी20 वर्ल्डकप से हटने की धमकी पर पाकिस्तान को जबाब

0
298

rajiv-sukla

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम को फुलप्रूफ सुरक्षा देने का आश्वासन दिया जबकि गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की धमकी दी थी। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान द्वारा बीसीसीआई और भारत सरकार से लिखित आश्वासन मांगे जाने के बारे में पूछने पर बोर्ड के सीनियर अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि 8 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में पाकिस्तान समेत सभी टीमों को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

शुक्ला ने शुक्रवार को कहा, ‘जहां तक बीसीसीआई का सवाल है, पाकिस्तान को फुलप्रूफ सुरक्षा दी जाएगी। उन्हें सुरक्षा इंतजामात को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब फैसला पीसीबी को लेना है कि वे आना चाहते हैं या नहीं। वे आईसीसी के प्रति जवाबदेह हैं। पीसीबी को इस मसले पर फैसला लेना है लेकिन हम उनके खिलाड़ियों को फुलप्रूफ सुरक्षा देंगे।’ पीसीबी द्वारा भारत सरकार से लिखित आश्वासन मांगे जाने के बारे में शुक्ला ने कहा, ‘हम सरकार की ओर से कैसे बोल सकते हैं।