नॉर्थ कोरिया ने किया 6 मिसाइलों का परीक्षण

0
307

NUCLEAR-MISSILE-TEST-799765

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पूर्वी तट से समुद्र में कम दूरी के छह प्रोजेक्टाइल (प्रक्षेप्य) दागे।  उत्तर कोरिया की ओर से इन प्रक्षेप्यों का प्रक्षेपण उस वक्त किया गया जब इससे कुछ देर पहले दक्षिण कोरिया की संसद ने उत्तर कोरिया में मानवाधिकार पर एक विधेयक को पारित किया। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग-ग्यून ने कहा कि पूर्वी तटीय कस्बे वोनसान से इन प्रक्षेप्यों को दागा गया है। अधिकारी ये पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या इन प्रक्षेप्यो को वास्तव में उत्तर कोरिया ने दागा है। मंत्रालय ने कहा कि ये प्रक्षेप्य मिसाल, तोप के गोले या रॉकेट में से कुछ भी हो सकते हैं। ज्वाइंट चीफ स्टॉफ के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने छह प्रक्षेप्य दागे हैं जिन्होंने समुद्र में गिरने से पहले करीब 100 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय की ।

मून ने कहा कि इन्हें पूर्वी सागर (जापान सागर) में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे दागा गया। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण कोरियाई सेना उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी अन्य कदम का निरीक्षण कर रही है।’  अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि उसने प्रक्षेपण की खबरें देखी हैं और हालात पर नजर बनाए हुए है। उत्तर कोरिया ने बीते जनवरी महीने में अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था, हालांकि उसने इसे हाइड्रोजन बम का परीक्षण करार दिया था।