इंडोनेशिया में शक्तिशाली और तेज भूकंप आया जिसके कारण निवासियों में अफरा-तफरी फैल गयी और लोग घरों से बाहर निकल आए। पूर्व में इस क्षेत्र में जबर्दस्त भूकंप और सुनामी आती रही है।स्थानीय अधिकारियों ने इस संबंध में सुनामी की चेतावनी भी जारी की हालांकि बाद में कई घंटों के बाद इसे वापस ले लिया गया। वहां से तत्काल किसी के हताहत होने या नुकसान के बारे में खबर नहीं है।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गयी और यह समुद्र में 24 किलोमीटर की गहरायी में आया। भूकंप का अधिकेन्द्र देश के प्रमुख पश्चिमी द्वीप सुमात्रा के दक्षिण पश्चिम में स्थित मेनतावाई द्वीप समूह से कई सौ किलोमीटर की दूरी पर था।
पश्चिमी सुमात्रा के एक बड़े शहर पडांग में भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया। वहां पर मौजूद एक पत्रकार ने बताया कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और मोटरसाइकिल, कार या पैदल उंचाई वाले स्थानों पर चले गये।पत्रकार ने बताया कि यातायात गतिविधि रूक गयी और सड़कों पर भय का माहौल देखा गया। स्थानीय बीएमकेजी भूकंप निगरानी एजेंसी ने पश्चिमी सुमात्रा के तटरेखा पर कई प्रांतों में सुनामी चेतावनी जारी की लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया।