भारतीय महिला हाकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के अपने दौरे में जर्मनी के खिलाफ हुये लगातार दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा और इस बार वह 2-3 के करीबी अंतर से मैच गंवा बैठी.जर्मन टीम ने शनिवार को भारतीय महिला टीम को एकतरफा अंदाज में 0-3 से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद उसे करीबी अंतर से 2-3 से हार का सामना करना पड़ गया.
मैच के पहले क्वार्टर में भारत ने पूरी आक्रामकता के साथ खेलना शुरू किया और लगा कि वह अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिये प्रतिबद्ध है. भारत को शुरूआत में ही पेनल्टी कार्नर हासिल हुआ जिसे सुनीता लाकड़ा ने गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त दिला दी.शुरूआती बढ़त के साथ मजबूत दिख रही भारतीय महिलाओं ने दूसरे क्वार्टर में अच्छी कोशिश की लेकिन दूसरे क्वार्टर में जर्मन टीम ने जबरदस्त वापसी की और उसकी खिलाड़ी लीसा मारी शुट्ज के मैदानी गोल से मैच में 1-1 की बराबरी कर ली.