आईएसआईएस को खत्म करेंगे ओबामा

0
299

isis-terririst
ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के लिए एक अन्य पर्याय का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘आईएसआईएस के खिलाफ यह लड़ाई मुश्किल बनी हुई है. लेकिन अपने समुदायों की ताकत और अमेरिकियों के रूप में अपने मूल्य समेत अपनी राष्ट्रीय ताकत के सभी तत्वों के साथ इसमें लगे रहेंगे. और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे.उन्होंने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा, ‘‘हम इस बर्बर आतंकवादी संगठन को नष्ट कर देंगे और दुनिया में उनलोगों के साथ हमेशा खड़ें रहेंगे जो बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे.’’

उन्होंने कहा कि आईएस को नष्ट करने का मिशन मुश्किल है और सीरिया एवं इराक में स्थिति वाकई जटिल है.सीरिया में आईएस को हराने के लिए अमेरिकी कमांडो आईएस विरोधी लड़ाकों के साथ मिलकर काम कर हैं. इन लड़ाकों में मुख्य तौर पर कुर्द समूह सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के लड़ाके शामिल हैं.ओबामा ने कहा, ‘‘आईएसआईएस शहरी क्षेत्रों सहित इलाके में अपनी जड़ें जमा चुका है. वह निर्दोष नागरिकों को मानव कवच की तरह इस्त्तेमाल करता है. इन चुनौतियों के बाद भी मैं कह सकता हूं कि हम आगे बढ़ रहे हैं. इस हफ्ते मैंने अपनी टीम को सभी मोर्चे को अपना अभियान तेज रखने का निर्देश दिया.’’

उन्होंने कहा कि अरब साझेदारों समेत 66 सदस्यीय गठबंधन लगातार मजबूत होता जा रहा है और इस लड़ाई में अधिकाधिक देश अधिक से अधिक योगदान कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘‘इराक में आईएसआईएस जितने क्षेत्रों पर अपने नियंत्रण में ले चुका था, उसमें 40 फीसदी से अधिक क्षेत्र उसके हाथ से निकल गए हैं. सीरिया में स्थानीय शक्तियों का गठबंधन आईएसआईएस की पकड़ वाले रक्का में उस पर नकेल कस रहा है. हम उसके तेल वाले बुनियादी ढांचों पर बम बरसाते हैं और ऐसे में आईएसआईएस अपने लड़ाकों की तनख्वाह घटाने को बाध्य हुआ है.ओबामा ने कहा कि आईएस की निश्चित हार का एकमात्र तरीका सीरिया में गृहयुद्ध और अराजकता बंद करना है जिसपर वह फूलफल रहा है.